![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210917-WA0323-780x470.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में लगातार आबादी के आसपास नजर आने वाली एक मादा गुलदार को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।
विभाग ने गुलदार की आमद के चलते संभावित क्षेत्रों में पहले ही पिंजरे लगाए थे, जिसमें से एक में शुक्रवार शाम मादा गुलदार फंस गई। फिलहाल मादा गुलदार को विभाग की ऋषिकेश रेंज कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।
रेंज अधिकारी एमएस रावत के मुताबिक मादा गुलदार की उम्र करीब 6 साल है। उसके तीन शावक भी हैं। वनकर्मियों की टीम शावकों की तलाश कर रही है।
मादा गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन उसके शावकों का पता नहीं लगने से वनकर्मियों की परेशानी अभी बड़ी हुई हैं।
हालांकि, रेंज अधिकारी ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में काफी वक्त से मादा गुलदार की आमद बनी हुई थी, जिसके चलते स्थानीय लोग खौफजदा थे। विभाग की टीम लगातार गुलदार को पकड़ने की कोशिशों में लगी थी। शुक्रवार शाम टीम को इसमें कामयाबी भी हाथ लग गई।