देहरादून। कोविड-19 के कारण लंबे समय समय से बंद पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को सरकार 21 सितंबर से खोल सकती है। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा सचिव को इसके लिए निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने प्राथमिक स्कूलों को खोलने को लेकर चर्चा की। सीएम की सहमति मिलने के बाद पांडेय ने शिक्षा सचिव राधिका झा को कार्यवाही के आवश्यक निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि 21 सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोले जा सकते हैं।
बताया गया कि प्राइमरी स्कूलों को खोले जाने को लेकर विभाग को गाइडलाइन तैयार करने को भी कहा गया है। देश के अन्य हिस्सों में प्राथमिक विद्यालयों के खुलने और प्रदेश में कोविड संक्रमण की दर कम रहने पर सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि स्कूलों को गाइडलाइन के अनुपालन के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखना होगा।