Weather: 02 फरवरी तक बारिश और बर्फवारी के आसार

Weather Forecast Uttarakhand : देहरादून। मौसम चक्र में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से जनवरी का महीना भी सूखा ही निकल गया। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के आरंभ में उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी पूर्वानुमान है।
बीते सालों के अनुसार आमतौर पर दिसंबर और जनवरी में निश्चित ही बारिश और बर्फबारी होती रही है। लेकिन इसबार दोनों महीने पहाड़ों में कुछ जगह हिमपात और हल्की बारिश तक ही सिमट गए। जिसके चलते उत्तराखंड में शीतलहर और कोहरे ने लोगों को पहाड़ से मैदान तक परेशान कर रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका एक कारण जलवायु परिवर्तन ओर पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर पड़ना है। मौसम विज्ञानी बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ से ही तापमान कम होने के साथ नमी आती है। फरवरी में भी पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। जनवरी के आखिरी दिनों में जरूर मौसम बदल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 31 जनवरी से दो फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा फरवरी में एक-दो बार मौसम बदलने के आसार हैं। पहला हफ्ता मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।