ऋषिकेशसंस्कृति

Rishikesh: उग्रसेननगर में दो दिनी इगास महोत्सव संपन्न

Igas Parv 2023 : ऋषिकेश। उग्रसेन नगर आवासीय कल्याण समिति और अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा की ओर से आयोजित दो दिवसीय वीर भड़ माधोसिंह भंडारी इगास महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

महोत्सव का शुभारंभ गढ़वाली फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा, समिति अध्यक्ष रघुवंश कुमार, पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ एनपी महेश्वरी, समाजसेविका सीता पयाल ने किया। संयोजक गढ़वाल महासभा के संस्थापक डॉ. राजे नेगी व समिति उपाध्यक्ष एमएस राणा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मां भगवती नंदा देवी की दिव्य डोली रही। डोली ने श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से आयी मांगल कीर्तन टीमों ने धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान लोगों ने ढोल दमाऊ की थाप पर भैलो खेला और नृत्य किया। साथ ही लजीज पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।

अभिनेता बलदेव राणा ने बताया कि लोकपर्व इगास का सीधा संबंध वीर भड़ माधोसिंह भंडारी की वीर गाथा से है। सन् 1630 में भारत और तिब्बत के बीच हुए दापाघाट युद्ध के दौरान गढ़वाल के कई सैनिक युद्ध मे गए हुए थे। इस कारण गढ़वाल के लोगो ने अपने घरों में दिवाली नही मनाई। दिवाली के ठीक 11 दिन बाद जब गढ़वाल की सेना दापाघाट युद्ध जीतकर वापस लौटी तो उसके स्वागत में दिवाली को इगास के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाईं ने मांगल टीमो को सम्मानित किया। मौके पर विनोद जुगलान, उत्तम सिंह असवाल, वीरेंद्र नौटियाल, एमएल सकलानी, दीपक तायल, मनीष अग्रवाल, भास्कर भारद्वाज, दिलवर सिंह रावत, डॉ राजन राणा, दीपेंद्र तोमर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button