Chamoli: जूनेर गांव के हर घर में पहुंचा पेयजल कनेक्शन

चमोली गढ़वाल। विकासखंड नारायणबगड़ की ग्रामसभा जुनेर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना का कार्य पूर्ण होने पर बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर शेफर्ड संस्था की सीडीएस रितु नैनवाल ने ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी को सम्मानित किया।
बैठक की अध्यक्षता पेयजल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी ने की। बैठक में योजना के तहत जल संचय, उसे बचाने, योजना के संचालन व देखरेख के लिए आदर्श नियमावली बनाने पर सहमति बनी। साथ ही एक फीटर की नियुक्ति करने की जरूरत बताई गई। जिसका मानदेय ग्रामीण वहन करेंगे। ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया योजना से ग्रामीण को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा। इसके लिए गांव में पानी का टैंक भी बनाया गया है।
शेफर्ड संस्था की सीडीएस रितु नैनवाल ने कहा हर घर जल कनेक्शन पहुंचने से जुनेर विकासखंड नारायणबगड़ का प्रथम गांव बन गया है। इस कार्य में ग्रामप्रधान का भरपूर सहयोग मिला। कहा जल जीवन मिशन की परिकल्पना 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की है।
बैठक में उप प्रधान पुष्पा देवी, कुशल सिंह बिष्ट, गजे सिंह, इंजीनियर अनुसूया प्रसाद पुरोहित, वन पंचायत सरपंच प्रताप सिंह राय, बलवीर सिंह, खुशाल सिंह, सबर सिंह मिंगवाल, महेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, भरत सिंह, अमर सिंह, जयवीर, विरेन्द्र सिंह, रतन सिंह भंडारी, पार्वती देवी, अम्बी देवी, सुनीता देवी, तनुजा देवी, अंजू देवी, रेखा देवी, कविता देवी, संगीता देवी, गुड्डी देवी, सुशीला देवी, पूनम देवी, कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, महेशी देवी, धुमा देवी, दीपा देवी आदि मौजूद थे।