शिक्षक दिवसः ब्लॉक कांग्रेस ने किया तीन शिक्षकों को सम्मानित

Teacher’s Day : ऋषिकेश। खदरी खड़कमाफ में ब्लॉक कांग्रेस की ओर से शिक्षक दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 135वीं वर्षगांठ (शिक्षक दिवस) पर आयोजित विचार गोष्ठी में उन्हें याद किया गया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिंदू विचारक थे। सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया।
इस अवसर पर कमेटी ने नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व शिक्षक महावीर प्रसाद उपाध्याय, पूर्व शिक्षक सुंदरमणि शास्त्री और शिव सिंह रावत को शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, मुनेंद्र रियाल, सुनीता रावत, रामस्वरूप रणाकोटी, मनोज गुसाईं, धर्मराज सिंह पुंडीर, कुलदीप सिंह असवाल, सूरज भट्ट, रतन देवरियाल, हर्षपति सेमवाल, बृजमोहन, अशोक शर्मा, धर्मानंद लखेड़ा, कुंवरपाल सिंह रावत, विकास, विपिन सिंह पाल, नरेंद्र सिंह, सुमन रानी भट्ट, कमलेश शर्मा, गीता देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे।