देहरादून

Dehradun: डीएम सोनिका ने सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए निर्देश

Public Hearing Today : देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 99 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें भूमि अतिक्रमण, अवैध कब्जे, भूमि सीमाकंन, जनजाति प्रमाण पत्र जारी कराने, सेवायोजित करने, आर्थिक सहायता दिलाने, पीएजीएसवाई से मुअवाजा दिलाने, सीवर लाइन बिछाने, आपसी विवाद, गौरादेवी कन्याधन योजना से संबंधित शिकायतें शामिल थी।

जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि अवैध कब्जे अतिक्रमण की शिकायतों पर मौका मुआवना कर आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाएं। डीएम ने अधिकारियों को जनसुनवाई में आई शिकायतों का संज्ञान लेने और निस्तारण कर वस्तुस्थिति की जानकारी शिकायतकर्ता को भी देने को कहा।

जनसुनवाई में शास्त्री नगर निवासियों द्वारा क्षेत्र में गंदे पानी से क्षेत्र प्रदूषित होने की शिकायत की, जिसपर डीएम ने जल निगम के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कुणा और कुल्हा चकराता निवासी बालिकाओं द्वारा वर्ष 2020-21 व 21-22 में बाहरवीं की परीक्षा पास करने के बाद नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना से लाभान्वित करने के लिए आवेदन किया था, किन्तु 2 वर्ष बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार डोईवाला मारखम ग्रान्ट बुल्लावाला निवासियों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। भू-माफियों द्वारा डांडा लखोंड में भूमि कब्जा किए जाने के प्रयास की शिकायत पर एसडीएम सदर को कार्यवाही करने को कहा।

शान्ति विहार आवासीय विकास समिति द्वारा शान्ति विहार अजबपुर के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण से आवागमन की परेशानी की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर डीएम ने एसपी यातायात को कार्यवाही के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई से मुआवजा संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियन्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में एडीएम प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, एसडीएम सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सीओ अनिल जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, एमडीडीए, विद्युत, सिंचाई, सेवायोजन, बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button