केदारनाथ के पड़ावों पर मुख्य सेवक के नाम से लगेंगे भंडारे
24-25 को होगी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा, सीएम ने सेवादारों के वाहन को किया फ्लैग ऑफ
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/04/20-apr-23-dehradun-cm-flag-of.jpg)
Kedarnath Yatra 2023 : देहरादून। केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर 21 से 25 अप्रैल तक उत्तराखंड के मुख्य सेवक के नाम से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सेवादार सदस्यों के वाहनों को फ्लैग ऑफ किया।
बताया गया कि सेवादारों के द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा। बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
इस दोरान सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं। जिसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर देश दुनिया के श्रद्धालु में काफी उत्साह हैं। अभी तक 16 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा के आयोजन के लिए स्वयं सेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। कहा की देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा दी जाएगी। मौके पर कर्नल अजय कोठियाल भी मौजूद रहे।