देहरादून

डीएम ने विकासनगर से चकराता तक किया सड़कों का निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को आपदा के मद्देजनर विकासनगर से चकराता तक सडकों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जजरेट स्लाड जोन में प्रोटेक्शन वर्क के लिए आपदा एक्ट के तहत वन भूमि अधिग्रहण की विशेष स्वीकृति देते हुए लोनिवि को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट में स्लाइड जोन का निरीक्षण किया। यहां पर 180 मीटर क्षेत्र भूस्खलन से प्रभावित है। मौके पर डीएम ने आपदा एक्ट के तहत वन भूमि अधिग्रहण की मौके पर स्पेशल स्वीकृति प्रदान की और लोनिवि को स्लोप प्रोटेक्शन वर्क शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत स्लाइड जोन के दोनों तरफ अतिरिक्त वाहनों की तैनाती रखने के निर्देश भी दिए।

डीएम ने लोनिवि को साहिया के पास विद्युत लाइन के लिए खतरा बने क्षतिग्रस्त पुस्ते को रिपेयर करने और विद्युत पोल को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। डामटा पानुआ मोटर मार्ग पर पाट-बमराड के पास भूस्खलन से नीचे गांव के आवासीय भवनों को खतरा देखते हुए लोनिवि को जियोलॉजिकल सर्वे कराकर टीएचडीसी के माध्यम से डिजाइन तैयार कर रिपोर्ट तलब की। कालसी सहिया मोटर मार्ग में ध्वेरा बैंग पर बनी खतरनाक बना हैगिंग राक को हटाने के लिए भी प्लान तैयार करने को कहा गया है।

इसबीच जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सीएचसी में ओपीडी, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन कक्ष, शल्य कक्ष, औषधि भण्डार, एक्स-रे का में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल की आवश्यकताओं की जानकारी ली। डीएम ने लाइट रिपेयरिंग का प्रस्ताव जिला योजना में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आरवीजी एक्सरे मशीन रिपेयर कराने, प्रसूति कक्ष में फोकस एलईडी लाइट, ओपीडी व पंजीकरण काउंटर को प्रीफेबरीकेटेड करके स्पेस बढाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी से स्थानीय लोगों ने चकराता से सीएचसी शिफ्ट न करने की मांग की। जिसपर डीएम ने कहा कि जनहित के दृष्टिगत जो भी बेहतर होगा वो किया जाएगा। उन्होंने लोनिवि को सीएचसी के नाम दर्ज भूमि का सीमांकन करने और भवन निर्माण की डीपीआर तैयार करने को कहा। उन्होंने सीएचसी के लिए डाकरा में चयनित भूमि का निरीक्षण भी किया।

मौके पर सीडीओ अभिनव शाह, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, चकराता प्रेम लाल, सीएमओ डॉ मनोज कुमार, सीईओ विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओमपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!