उत्तराखंड

विभागों ने जानीं सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग की ट्रिक्स

सीएम कैंप ऑफिस में ‘रोल ऑफ सोशल मीडिया इन गुड गवर्नेंस’ कार्यशाला आयोजित

देहरादून। मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित ‘रोल ऑफ सोशल मीडिया इन गुड गवर्नैंस’ (Role of social media in good governance) विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विभागों को सरकारी उपक्रमों को अपने मीडिया प्लेटफॉर्म को और अधिक रेस्पॉन्सिव, इंफॉर्मेटिव बनाने संबंधी जानकारी दी गई।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में प्रदेश के 50 से अधिक विभागों और राज्य सरकार उपक्रमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर टॉप 3 मोस्ट एक्टिव विभागों को सूचना उपनिदेशक रवि बिजरानियां ने सम्मानित किया। जिनमें बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, स्मार्ट सिटी देहरादून और होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग शामिल हैं। बताया कि विभागों की सोशल मीडिया संबंधी गतिविधियों की हर तीन माह में समीक्षा की जाएगी।

कार्यशाला में विभागीय सोशल मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रश्नों का समाधान किया गया। वहीं सीएम की सोशल मीडिया टीम ने विभागों की वेबसाइट्स को अधिक आकर्षक और बेहतर बनाने के लिए जानकारी साझा की। विशेषज्ञों ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अधिक से अधिक रेस्पॉन्सिव, इंफॉर्मेटिव बनाने की जानकारियां भी दी।

इस दौरान सीएम के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के संकल्प को सोशल मीडिया के जरिए कैसे लागू करें पर भी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने इसके लिए सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग संबंधी टूल एंड टैक्टिस बताई। साथ ही सोशल मीडिया की सुशासन में भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

कार्यशाला में मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रतिनिधि, कार्यशाला के नोडल सूचना विभाग समेत सभी विभागों के 150 से अधिक सोशल मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button