
ऋषिकेश। यूथ 20 परामर्श इवेंट के तहत Aiims और ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) ने ‘वेलनेस ऑन व्हील्स’ साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य युवाओं का स्वास्थ्य, कल्याण और विभिन्न खेलों को बढ़ावा देना है।
रविवार को एम्स की डीन प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल और ओआईएमटी के निदेशक डॉ. मुकेश गोयल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।
रैली की समन्वयक एम्स में नेत्र रोग विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. नीति गुप्ता और ओआईएमटी की एसोसिएट प्रो. डॉ. अपूर्वा त्रिवेदी ने बताया कि रैली में रेड राइडर्स क्लब, ब्लू राइडर्स के अलावा सोलो राइडर्स, निर्मल आश्रम अस्पताल के चिकित्सक, एम्स मेडिकल कालेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और ओआईएमटी के करीब 180 राइडर्स ने प्रतिभाग किया।
मौके पर डॉ. अजय कुमार, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. पुनीत धमीजा, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. अभिषेक, डॉ. सोनल सरन, डॉ. राज राजेश्वरी, रूपेंद्र देयोल, पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल आदि मौजूद थे।