उत्तराखंडसियासत

Politics: इंद्रेश मैखुरी को मिली CPI (ML) उत्तराखंड की कमान

राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंजूर

Politics of Uttarakhand : हल्द्वानी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने कॉमरेड इंद्रेश मैखुरी को उत्तराखंड राज्य सचिव की कमान सौंप दी है। कॉ. मैखुरी को राज्य सचिव चुनने का प्रस्ताव खुद राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रखा।

भाकपा (माले) की राज्य इकाई की ऑनलाइन बैठक में पार्टी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राज्य सचिव चुना। जबकि पार्टी के मौजूदा राज्य सचिव राजा बहुगुणा को केंद्रीय कंट्रोल कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी नियम है कि कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष किसी अन्य पद पर नहीं रह सकते हैं। मैखुरी के राज्य सचिव बनने पर कमेटी ने राज्य में जनांदोलनों के मजबूत होने की उम्मीद जताई।

मीटिंग में CPI ML के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। संविधान और न्याय तंत्र समेत तमाम संस्थानों को केंद्र साधने की कोशिश कर रही है। लिहाजा सांप्रदायिक फासीवाद से निपटने के लिए वामपंथी नेतृत्व के मजबूत जन आंदोलनों और विपक्षी एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ उत्तराखंड के विनाशकारी मॉडल का जीता जागता सबूत है। इसके खिलाफ संघर्ष उत्तराखंड समेत तमाम हिमालयी राज्यों के लिए भी जरूरी है।

इस दौरान इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि इस समय उत्तराखंड में जीवन, रोजगार और पर्यावरण पर सत्तापक्ष ने चौतरफा हमला बोला है। युवा रोजगार के लिए जूझ रहे हैं, जोशीमठ समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लोग जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए संघर्षरत हैं। कहा कि पार्टी का प्रयास रहेगा कि जनता के सवालों पर वह जनता के साथ खड़ी रहे और संघर्षशील ताकतों को मजबूत करे।

बैठक में संजय शर्मा, राजेंद्र प्रथोली, पुरूषोत्तम शर्मा, केके बोरा, बहादुर सिंह जंगी, आनंद सिंह नेगी, अतुल सती, डॉ. कैलाश पांडेय, गोविंद कफलिया, राजेंद्र जोशी, केपी चंदोला, विमला रौथाण, ललित मटियाली आदि आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button