उत्तराखंडऋषिकेशहादसा

Rishikesh: गंगा नदी में पलटी राफ्ट, महिला पर्यटक की मौत

Raft overturned in Ganga : ऋषिकेश। गंगा नदी में राफ्ट पलटने की खबर है। हादसे में एक 28 वर्षीय महिला पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मृतका अंबाला हरियाणा की बताई जा रही है।

मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार दोपहर का हुआ है। अंबाला हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आई युवती अपने भाई के साथ मोहनचट्टी स्थित एक कैंप में रुके थे। रविवार सुबह वह गंगा में राफ्टिंग को निकले। फूलचट्टी के पास गोल्फ कोर्स रैपिड पर अचानक उनकी राफ्ट पलट गई। युवती डूबने लगी तो राफ्टिंग गाइड और हेल्पर ने उसे रेस्क्यू कर गंगा से बाहर निकाला। इसबीच वह बेहोश हो गई थी।

युवती को गंगा से बाहर निकालने के बाद उसे उपचार के लिए आपात 108 सेवा के माध्यम से एम्स अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त राफ्ट में मृतका का भाई आदित्य सिंह भी मौजूद था।

मृतका की पहचान रुपा कुमारी (28) पुत्री दिनेश्वर सिंह, निवासी अंबाला, हरियाणा के रूप में हुई है। मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि पंचनामे के बाद मृतका के शव को एम्स की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button