
ऋषिकेश। मलेशिया में 12वीं साइलेंट नाइट कराटे कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप मे रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सब जूनियर बॉयज और इवेंट टीम कैटगरी में कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
मलेशिया में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में रेड फोर्ट स्कूल के कक्षा 7 के चिराग, तजिंदर सिंह ने सब जूनियर बॉयज कैटेगरी और इवेंट टीम कैटेगरी में कांस्य पदक जीता। प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने इस जीत का श्रेय प्रतिभागियों की मेहनत, लगन, माता-पिता और कोच को दी। बताया स्कूल इसी तरह अन्य गतिविधियों को जारी रखे हुए है।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में स्कूल के छात्र निरंतर नया आयाम छू रहे हैं। इससे स्कूल के साथ ही उत्तराखंड का नाम भी रोशन हो रहा है।
मौके पर कराटे कोच विश्वनाथ राजपूत, उप-प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वयक अमित गांधी, मैनेजर सूरज नेगी, राजेंद्र रतूड़ी आदि मौजूद थे।