चंपावत को मॉडल जिला बनाने में होंगे सफलः सीएम
मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों की विकास योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत को एक मॉडल जिला बनाने में हम सफल होंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन ‘21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा’ को हम पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं सीएम ने अन्य कार्यक्रम के दौरान चंपावत जिले की 10 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने यह बात आदर्श चंपावत, उत्तराखंड /25 को लेकर आयोजित र्बैठक में कही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को पूरा करने और उत्तराखंड को एक मॉडल राज्य के तौर पर विकसित करने के लिए हम जनपद चंपावत को भी मॉडल जिला बनाने में सफल होंगे। कहा कि उत्तराखण्ड के विकास का हमारा सपना विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस दौर में शोध, अनुसंधान और नवाचार के बिना पूरा नहीं किया जा सकता। हमारा प्रयास है कि जब भी कोई नीति बनाएं उसमें पूरे समाज और हर विभाग, हरवर्ग के विचारों और आवश्यकताओं का समावेश हो।
उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों के विषय विशेषज्ञों के द्वारा विज्ञान और तकनीक की मदद से क्षेत्र के विशेष जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं विकसित की जाएं, तभी हम विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। आदर्श चंपावत के लिए नोडल एजेंसी उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के साथ विभिन्न संस्थानों, अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, प्रतिनिधि प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय संदीप पाटिल, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो.दुर्गेश पंत, पद्मभूषण अनिल जोशी, इसरो के वैज्ञानिक हरीश कर्नाटक आदि मौजूद रहे।
चंपावत को विकास की सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अन्य कार्यक्रम में जनपद के विकास के लिए ₹4884.21 लाख की 10 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर एवं त्वरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मौके पर सांसद अजय टम्टा, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विनीता फर्त्याल, जिलाध्यक्ष निर्मल महरा आदि मौजूद थे।