Chardham Yatra: जीएमवीएन को मिली 4 करोड़ की बुकिंग
बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए 9000 तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीकरण

Chardham Yatra 2023 : देहरादून। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभागों को निर्देश देने के साथ ही इस वर्ष क्लाइमेटेशन और कैरिंग कैपेसिटी पर खास फोकस रखने की बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कही है। बताया कि इसवर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री चार तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की गई। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट या व्हाट्सअप नंबर 8394833833 या टोल फ्री नंबर 1364 के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसबार यात्रियों के लिए चार तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण, ऐप, ऑनकॉल और व्हाट्सएप से पंजीकरण की सुविधा रहेगी। कहा कि इसबार भी चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की बड़ी आमद संभावित है। जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के लिए पिछले 4 दिनों में ढाई करोड़ की बुकिंग की जा चुकी है। वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए पहले ही दिन 9 हजार यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
महाराज ने बताया कि धामों में कतार प्रबंधन के लिए स्लॉट टोकन व्यवस्था की जाएगी। पंजीकरण और संबंधित जानकारियों के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। वहीं यात्रा से पूर्व सड़कों के सुधारीकरण, पैच वर्क और गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। निगरानी के लिए लोनिवि को ऐप बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभागों को संबंधित तैयारियों के लिए भी कहा गया है।
चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें