हादसाः पटाखा गोदाम में आग लगी, चार की मौत

रुडकी। मेन बाजार में एक पटाखा गोदाम में आग लगने से बडा हादसा हो गया। आग लगने से बाजार में अफरातफरी मच गई। आग में चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया।
सोमवार को रूडकी के कानून ज्ञान मोहल्ले में सुबह करीब साढे दस बजे पटाखा गोदाम में आग लग गई। उस समय दुकान में कुछ ग्राहक भी मौजूद थे और बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड ली और भयंकर आग लग गई। धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भगदड मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।