![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/08/Speaker.jpg)
ऋषिकेश। होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर अग्रवाल ने उन्हें समस्या के निदान के लिए आश्वस्त किया।
होटल कारोबारियों ने विस अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा गया। बताया कि कोरोना महामारी के कारण दो सालों से उत्तराखंड में होटल व्यवसाय करीब करीब खत्म हो गया है। व्यवसायी राज्य द्वारा निर्धारित करों के भुगतान में असमर्थ हैं। ऐसे में उनके सामने नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए भवनकर से और भी परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
बताया कि वर्ष 2018-19 में करीब 25 हजार रुपये भवन कर को निगम ने वर्ष 2019-20 और 21 के लिए चार लाख रुपये कर दिया है। कारोबारियों ने विस अध्यक्ष से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। कहा कि होटल कारोबारियों से 2022 तक के वित्तीय वर्षों में वर्ष 2018 में निर्धारित भवनकर की राशि को वसूला जाए। जिसपर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही वह शहरी विकास मंत्री से इस बारे वार्ता करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, महामंत्री भगवती प्रसाद रतूड़ी, अंशुल अरोड़ा, भवानीशंकर व्यास, राजीव शर्मा, सागर तनेजा, राकेश गुप्ता, अमर बेलवाल, अमित उप्पल, चरणजीत अरोड़ा, आनंद रावत आदि शामिल थे।