27 अप्रैल को खुलेंगे दर्शनार्थियों के लिए बदरीनाथ के द्वार
• नरेंद्रनगर राममहल में धार्मिक समारोह के दौरान घोषित की गई तिथि

• केदारनाथ की तिथि महाशिवरात्रि के दिन होगी तय
• गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे
Chardham Yatry 2023 : नरेंद्रनगर। बसंत पंचमी के दिन विश्व प्रसिद्ध तीर्थ बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि की विधिवत घोषणा हो गई। धाम के कपाट दर्शनार्थियों के लिए 27 अप्रैल को प्रातः 7 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे। गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ।
गुरुवार को राजदरबार में बसंत पंचमी पर्व पर आयोजित धार्मिक समारोह में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से बदरीरनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि को सुनिचिश्त किया। जिसके बाद महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की।
वहीं, भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए तिलों के तेल को पिरोने के लिए 12 अप्रैल की तिथि निश्चित की गई। इसके बाद गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
समारोह से पूर्व डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने गाडू घड़ा (तेल कलश) राजमहल के सुपुर्द किया। इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, राजकुमारी शिरजा शाह, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, स्वामी मुकुंदानंद, नितेश चौहान, डिमरी धार्मिक पंचायत अध्यक्ष विनोद डिमरी, बीकेटीसी के सीईओ योगेन्द्र सिंह, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अनिल ध्यानी, भुवनचंद्र उनियाल, डा. हरीश गौड़, आदि मौजूद थे।
महाशिवरात्रि को तय होगी केदार के कपाट खुलने की तिथि
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन 18 फरवरी को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी।
अक्षय तृतीया को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को खोले जाएंगे। इस दिन के मुहूर्त की घोषणा गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समितियों के द्वारा की जाएगी।