
Job in Lic : जीवन बीमा निगम (LIC) ने नियुक्ति के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर होनी हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट licindia.in
के माध्यम से केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना होना होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 तक है। उम्मीदवार किसी भी असुविधा से बचने के लिए आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता, आयु-सीमा
भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
भारतीय जीवन बीमा निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 85 रुपये का शुल्क देना होगा।
परीक्षा
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। LIC AAO 2023 के लिए प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा देनी होगी। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।