निर्मल आश्रम अस्पताल ने मरीजों के लिए लिया यह खास निर्णय
32 वीं वर्षगांठ पर संस्थापक महंत रामसिंह महाराज ने स्टाफ को बांटे गिफ्ट, दिया आशीर्वाद

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम अस्पताल ने 32वीं वर्षगांठ पर मरीजों के हित में एक अहम निर्णय लिया। मंगलवार से अस्पताल में मरीजों को 70 की बजाए 50 रुपये की ओपीडी की पर्ची पर उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम अस्पताल में 32वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थापक महंत रामसिंह महाराज ने रोगियों और मानवता की सेवा को महत्व देते हुए ओपीडी की पर्ची को 70 से घटाकर 50 रुपये करने की घोषणा की। कहा कि निर्मल आश्रम अस्पताल पिछले 32 वर्षों से चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन की सेवा में समर्पित होकर कार्यरत है।
इस अवसर पर संत जोध सिंह महराज ने कहा कि इस निर्णय से साधारण और निम्न आय वर्ग के लोग अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों से चेकअप करा सकेंगे। वे अब से मात्र 50 रुपये में तीन दिन के लिए अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों से चेकअप करवा पाएंगे।
चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि पूरे क्षेत्र में निर्मल आश्रम अस्पताल एकमात्र अस्पताल है जो कई तरह की विशेष चिकित्सकों की सुविधाएं एक ही परिसर में मात्र 50 रुपये में प्रदान करेगा। बताया कि 10 जनवरी मंगलवार से ओपीडी पर्ची 50 रुपये की हो जाएगी।
वर्षगांठ के अवसर पर महंत रामसिंह महाराज ने अस्पताल स्टॉफ को गिफ्ट, प्रसाद और अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में सूरज गुलाटी, नवल कपूर, नरेंद्र मैनी, अनिल किंगर, सीबी जैन, डॉ. मोहम्मद शोएब, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. पीके श्रीवास्तव, सरदार करमजीत सिंह, प्रदीप बक्शी आदि मौजूद रहे।