
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। दो केंद्र शासित राज्यों समेत देहरादून और हरिद्वार के भ्रमण पर निकले जनपद चमोली के 65 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि आज ग्रामसभा प्रतीतनगर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास कार्यों, स्वच्छता, प्रस्तावित योजनाओं और व्यवस्थाओं को देखने के साथ सराहना भी की।
पंचायती राज विभाग की पहल पर जनपद चमोली के नंदानगर, देवाल, थराली, जोशीमठ और नारायणबगड़ विकासखंडों के 65 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि 25 दिसंबर से जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, देहरादून और हरिद्वार के भ्रमण पर निकले हैं। बुधवार को जनप्रतिनिधियों का दल प्रतीतनगर पहुंचा। उन्होंने गांव में हाट बाजार के जीर्णोद्वार कार्य, मिनी स्टेडियम, पंचायत कार्यालय भवन, साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
इस दौरान टीम लीडर एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन दानु ने प्रतीतनगर ग्राम पंचायत के कार्यों की सराहना की। कहा कि यहां की व्यवस्थाओं से अन्य ग्रामसभाओं को भी सीख लेने की जरूरत है। नोडल अधिकारी गंगा सिंह गुसाईं ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा पांच विकासखंड़ों जनप्रतिनिधियों के भ्रमण दल का यह कार्यक्रम 30 दिसंबर को संपन्न होगा।
भ्रमण दल में जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, ज्येष्ठ उपप्रमुख थराली मदन शाह, कनिष्ठ उपप्रमुख देवाल हीरा परिहार, प्रधान संगठन देवाल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान मुंदोली आनंद सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बुटोला, मंगल सिंह राणा, बलवंत सिंह, भवान सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविंद भंडारी, कंचना मेहरा, बख्तावर सिंह, यशोदा देवी, गमोकी देवी, पुष्पा देवी, शीला देवी, प्रभात पुरोहित, सूरज, भागवत सिंह, उमा देवी, दीपा देवी, रमा देवी आदि शामिल हैं।