एजुकेशनसाहित्यहिन्दी

‘रामबाई स्मृति सम्मान’ के लिए चुनी गई ‘दिनेश कर्नाटक’ की किताब

काव्यांश प्रकाशन ऋषिकेश से प्रकाशित है चयनित पुस्तक ‘शिक्षा में बदलाव की चुनौतियां’

Rambai Smriti Samman : साहित्यकार और शिक्षक दिनेश कर्नाटक की हालिया प्रकाशित किताब ‘शिक्षा में बदलाव की चुनौतियां’ का चयन श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति सम्मान 2022 के लिए हुआ है। यह किताब शिक्षा के मौजूदा हालातों पर केंद्रित है। सम्मान नए वर्ष में चित्रकूट उत्तर प्रदेश में 3 व 4 जनवरी को आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।

बांदा उत्तर प्रदेश निवासी वरिष्ठ साहित्यकार एवं श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान समिति के संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय ने यह जानकारी दी है। बताया कि उन्होंने अपनी मां की स्मृति में इसी वर्ष स्थापित यह सम्मान शुरू किया है। इसके तहत शिक्षा की बेहतरी में योगदान देने वाले दो शिक्षकों और दो पुस्तकों का हरवर्ष चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसवर्ष काव्यांश प्रकाशन ऋषिकेश से सद्य प्रकाशित नैनीताल निवासी शिक्षक एवं साहित्कार दिनेश कर्नाटक की किताब ‘शिक्षा में बदलाव की चुनौतियां’ और अगोरा प्रकाशन वाराणसी से प्रकाशित आलोक मिश्रा की पुस्तक ‘बच्चे मशीन नहीं हैं’ का चयन किया गया है। बताया कि पुस्तकों का चयन विषयवस्तु, कथ्य, मुद्दे, विचार-दर्शन, उभरते सवाल एवं समाधान, अध्यापन कर्म की रचनात्मकता में सहयोग, बच्चों, समुदाय एवं शिक्षकों के परस्पर संपर्क, संबंध एवं संवाद की गतिशीलता, भाषा-शैली, भाव संप्रेषणीयता, मुद्रण एवं कागज गुणवत्ता आदि के आधार पर किया गया है।

बताया कि दिनेश कर्नाटक राजकीय इंटर कालेज फूलचौड, नैनीताल, उत्तराखंड में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। जिनके चार कहानी संग्रह, एक उपन्यास, एक यात्रा वृत्तांत और आलोचना पर आधारित एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। वह छमाही शैक्षिक पत्रिका शैक्षिक दखल का संपादन भी कर रहे हैं। जबकि दिल्ली के सरकारी विद्यालय में कार्यरत युवा लेखक आलोक मिश्रा एससीईआरटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर प्रतिनियुक्त हैं। उनके दो कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।

बताया कि 3 व 4 जनवरी 2023 को चित्रकूट उत्तरप्रदेश में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में दोनों पुस्तकों के लेखकों के साथ ही शिक्षक आसिया फारूकी (फतेहपुर) और रामकिशोर पांडेय (बांदा) को भी सम्मानित किया जाएगा। बताया कि सम्मान समारोह शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं साहित्यकार पद्मश्री बाबूलाल दाहिया, डॉ. चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ’ललित’, गोपाल भाई, बाबूलाल दीक्षित, आशुतोष उपाध्याय, डॉ. धांसू अन्नू सिंह, मो. शरीफ अंसारी, अभिषेक ओझा आदि की मौजूदगी में प्रदान किया जाएगा

सम्मान के तौर पर लेखक को नकद राशि, सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, मेडल, शॉल, श्रीफल, लेखनी आदि भेंट की जाएगी। समारोह में विभिन्न राज्यों से शिक्षक-शिक्षिकाएं और लेखक प्रतिभाग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button