Ankita Bhandari Murder Case: देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में पुलिस अब जेल में बंद तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है। वहीं एसआईटी अगले 10 दिनों में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। यह बात एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने मीडिया से साझा की।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया कि अंकिता हत्याकांड में अभी तक जो भी इनवेस्टिगेशन हुआ है उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
बताया कि अभी तक की जांच में जो सामने आया है उसके हिसाब से रिसॉर्ट में एक कमरे को वीआईपी रूम कहा गया है। बाकी वीआईपी के बारे में सच्चाई सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अपील की जाएगी। टेस्ट से आरोपियों के दिमाग में जो भी है वह सामने आ सकता है।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह एसआईटी और पुलिस की जांच पर भरोसा रखे। इसमें निष्पक्ष तरीके से कार्यवाही की जा रही है। इसको लेकर कई बार तरह तरह की अफवाहों में न आएं, इससे जांच भी प्रभावित होती है।
वीआईपी के नाम के सवाल पर एडीजी ने कहा कि अभी तक जो सामने आया है उसके मुताबिक रिसॉर्ट में एक कमरे को वीआईपी रूम कहा जाता है। घटना वाले दिन वनंत्रा रिसॉर्ट के वीआइपी रूम में कोई नहीं ठहरा था। उससे पहले वहां ठहरे लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।