उत्तराखंडसियासत

Uttarakhand: कांग्रेस का संगठनात्मक विस्तार, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Politics Of Congress: देहरादून। कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के लिए प्रदेशभर में कई युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जनपदों में कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियां सौंपी हें। उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने यह जानकारी साझा की है। बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।

प्रदेश अध्यक्ष के हवाले से जोशी ने ने नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों से उम्मीद की कि वे पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश कमेटी के समय-समय पर जारी होने वाले निर्देशों का अनुपालन करेंगे, और जिला व महानगर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी कार्यक्रमों का संचालित करेंगे।

यह बने कार्यकारी अध्यक्ष
अल्मोड़ा – भूपेन्द्र सिंह भोज
बागेश्वर – भगत सिंह डसीला
डीडीहाट – मनोहर टोलिया
चमोली – मुकेश नेगी
पछुवादून – लक्ष्मी अग्रवाल
महानगर देहरादून – डॉ. जसविन्दरसिंह गोगी
महानगर हरिद्वार – सतपाल ब्रह्मचारी
हरिद्वार ग्रामीण – राजीव चौधरी
रूड़की ग्रामीण – विधायक विरेन्द्र जाति
नैनीताल – राहुल छिमवाल
पिथौरागढ में अंजू लुंठी
रुद्रप्रयाग – कुंवर सिंह सजवाण
महानगर काशीपुर – मुशर्रफ हुसैन
महानगर रुद्रपुर – सीपी शर्मा
उधमसिंहनगर – हिमांशु गाबा
उत्तरकाशी – मनीष राणा
पुरोला – दिनेश चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button