
House Collapsed in Heavy Rain: अल्मोड़ा। भारी बारिश से सल्ट क्षेत्र के पिपना गांव में एक मकान ढह गया। इस दौरान मकान के मलबे में एक व्यक्ति की दबने से मौत की खबर है। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार पिपना गांव के ग्राम प्रधान ने इस घटना की जानकारी सल्ट थाना पुलिस को दी। बताया कि बीती रात भारी बारिश होने से लक्ष्मण सिंह (62) पुत्र मूर सिंह अपने मकान के मलबे में दब गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लक्ष्मण सिंह को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अल्मोड़ा जनपद में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन व्यस्त है। बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं वहीं, जगह-जगह भूस्खलन के मामले मामले आ रहे हैं। जिले में दर्जनभर सड़कें मलबा आने से अवरुद्ध हैं। जिला आपदा प्रबंधन ने बताया कि अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग 2 दिनों से बाधित है।