Ankita Hatyakand: चीला बैराज से ‘अंकिता’ का शव बरामद
Ankita Murder Case: रायवाला/ ऋषिकेश (चित्रवीर क्षेत्री)। यमकेश्वर ब्लॉक के गंगाभोगपुर स्थित रिजॉर्ट से गायब रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के खुलासे के बाद आज एसडीआरएफ ने चीला शक्तिनहर से शव भी बरामद कर लिया। परिजनों ने डेडबॉडी की शिनाख्त कर ली है। अंकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
18 सिंतबर को गंगाभोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रासफर होने के बाद खुलासा हुआ, कि रिजॉर्ट मालिक और उसके दो मैनेजरों ने उसे चीला शक्तिनहर में धक्का देकर मार डाला। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी किया।
जानकारी के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम इंचार्ज कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में शुक्रवार से ही सर्च ऑपरेशन में जुट गई थी। कल सुराग नहीं लगा तो आज सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके बाद सुबह करीब सवा आठ बजे चीला बैराज से रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव बरामद किया गया।
निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कर ली गई है। परिजनों ने शव की पहचान अंकिता भंडारी के रूप में की है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई।