कोटद्वार में 22 हजार परिवारों को मिलेगी पेयजल सुविधाः खंडूड़ी
देहरादून। कोटद्वार में पेयजल किल्लत को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एडीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की। खंडूड़ी ने अधिकारियों के साथ पेयजल परियोजनाओं पर चर्चा की। जिससे करीब 22 हजार परिवारों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी।
शासकीय आवास में उत्तराखण्ड़ अर्बन सेक्टर डेवल्पमेंट एजेंसी वाह््रय सहायतीत परियोजना (एडीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ऋतु खंडूडी ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम के वार्ड चार से 26 तक 04 ओवरहेड टैंक और 300 किमी की नई पाइप लाइन का निर्माण डीएमएस प्रणाली से किया जाएगा। नई तकनीकि इस्काडा के प्रयोग से हॉट ट्यूवेल और पाइप लाइनों की देखरेख होगी। वीपीआरएलकंपनी इस परियोजना का 18 साल तक मेंटनेस, संचालन और संरक्षण करेगी।
ऋतु खंडूडी ने बताया कि योजना से 22 हजार परिवारों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे। जिससे कोटद्वार शहर में पेयजल संकट लगभग समाप्त हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना का कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यदायी संस्था और जल संस्थान को समन्वय से कार्य करने को कहा।
बैठक में एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्टर विनय मिश्रा, परियोजना प्रबंधक जतीन सैनी, सहायक अभियंता लोकेश कुमार, कन्सलटेंट राजीव कुमार और एक्सपर्ट श्रद्धा आदि मौजूद थे।