चारधाम यात्राः मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसबीटी में परखीं व्यवस्थाएं

Char Dham Yatra 2024 : ऋषिकेश। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को परखने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज आईएसबीटी स्थित ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम, नगर निगम और पुलिस प्रशासन से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर वार्ता की।
बुधवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ट्रांजिट कैंप में तीर्थयात्रियों के लिए की गई सुविधाओं पानी, पंखा और बैठने की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने यात्रा संबंधी जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र की व्यवस्था भी जानी। तब यहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। निर्देश दिए कि कर्मचारी पूछताछ केंद्र में हर वक्त उपलब्ध होने चाहिए।
अग्रवाल ने जाना। व्यवस्थाओं के लिए मौके पर मौजूद व्यवस्था इंचार्ज विनोद कुमार को भी निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को हर दिन दो चरणों में सफाई व्यवस्था के लिए भी कहा। उन्होंने एसडीएम और पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए। मौके पर सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत भी मौजूद थे।