– कांग्रेस सत्ता में आई तो जनहित के मुद्दों पर होगा अमल
ऋषिकेश। कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने तंज कसा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की सरकार उधार पर चल रही है। साढ़े चार साल में राज्य पर कर्ज 46 हजार करोड़ से बढ़कर 90 हजार करोड़ पहुंच चुका है।
मीडिया से मुखातिब गरिमा दसौनी ने कहा कि वर्ष 2017 में राज्य पर करीब 46 हजार करोड़ रुपये कर्ज था, जो कि अब बढ़कर 90 हजार करोड़ रुपये हो चुका है। अन्य मुद्दों पर बोली कि सरकार ने टेक होम स्कीम पर निर्भर करीब दो लाख महिलाओं को बेरोजगार करने की तैयारी कर ली है। शुक्र है कि हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांग लिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से राज्य में आठ हजार लोगों की मौत के बावजूद एक को भी मुआवजा नहीं दिया गया। वहीं पहली बार ग्रेड-पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों का सड़क पर आना पड़ा। जिला विकास प्राधिकरण पर फजीहत हुई, तो निरस्त करने की हवाई घोषणा कर दी। यहां तक कि तीलू रौतेली पुरस्कार भी भाजपाईयों को बांट दिए।
ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साल 2017 के घोषणा-पत्र को दिखाकर कहा कि उनके द्वारा घोषणा-पत्र के वायदों में से किसी को भी पूरा नहीं किया गया है। वह विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद की धज्जिया उड़ाते फिर रहे हैं।
दसौनी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर चुतुर्थ श्रेणी में ठेकेदारी खत्म करने और पुरानी पेंशन फिर से लागू करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने समेत कई जनहितकारी योजनाएं चलाने की बात कही।
इस मौके पर कांग्रेस अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष डा. केएस राणा, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, नगर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, नगर निगम पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, दीपक जाटव आदि मौजूद थे।