शिखर हिमालय डेस्क
रायवाला। युवाओं में भारतीय सेना और फोर्स में जाने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इनदिनों गौहरीमाफी में स्थानीय युवा सेना और पुलिस भर्ती के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके लिए ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने प्रशिक्षण की व्यवस्था की है।
प्रशिक्षण में शिविर में गौहरीमाफी, प्रतीतनगर, रायवाला, खांडगांव, खैरीकलां और खैरी खुर्द समेत सहित आसपास के 55 सुबह से ही अभ्यास में जुट रहे हैं। मैदान में प्रैक्टिस के दौरान युवाओं का जोश और उत्साह देखने लायक होता है। इसके लिए तिब्बतन होम स्कूल के खेल मैदान प्रशिक्षण का केंद्र बना हुआ है।
ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने बताया कि युवाओं का इस ओर रूझान बेहतर है। उन्हें नशे के बजाए करियर पर ध्यान देना चाहिए। वह सेना और फोर्स के काबिल बन सकें, इसके लिए उन्हें खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान उन्हें योग क्रियाओं का अभ्यास भी कराया जाता है।
नौटियाल ने बताया कि युवाओं के प्रशिक्षण के लिए पूर्व सैनिकों का सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही उनके लिए कपड़े, जूते और पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी की गई है। बताया कि अधिक से अधिक युवाओं भारतीय सेना में जाने को प्रेरित हों, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।
बताया कि इसवर्ष का प्रशिक्षण कैंप कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (परमवीर चक्र) को समर्पित है। कैप्टन विक्रम बत्रा के कोड वर्ड ’ये दिल मांगे मोर’ प्रिंटेड टी-शर्ट युवाओं को प्रदान गई है।
प्रशिक्षण में ट्रेनर पूर्व सैनिक राजवीर रावत, धर्मेंद्र नाथ, योग प्रशिक्षक भूपेंद्र नौटियाल आदि कई दिनों से मेहनत में जुटे हुए हैं।