Yatra: मद्महेश्वर और तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय
Panch Kedar Yatra : उत्तराखंड में स्थित पंच केदारों में प्रतिष्ठित मद्महेश्वर और तुंगनाथ मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त तय हो गए हैं। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 20 मई और तृतीय केदार तुंगनाथ के 10 मई को दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे।
शनिवार को बैशाखी पर्व पर ऊखीमठ स्थित पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में यज्ञ हवन और पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि निश्चित हुई। वहीं, तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि मार्कंडेय मंदिर में तय की गई।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी ने योगेंद्र सिंह ने बताया कि मद्महेश्वर की उत्सव डोली 18ध् मई को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर पहले पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी। 19 मई को गौडार, 20 मई को डोली मद्महेश्वर धाम पहुंचेगी। इसी दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे कर्क लग्न में मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
वहीं, तुंगनाथ की उत्सव डोली 7 मई को मार्कंडेय मंदिर से भूतनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। 9 मई को चोपता और 10 मई को तुंगनाथ पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे कर्क लग्न में मंदिर के कपाट खुलेंगे। बीकेटीसी के सीईओ ने बताया कि मद्महेश्वर और तुंगनाथ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीनिवास पोस्ती, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, देवानंद गैरोला, थाना प्रभारी मुकेश चौहान, पुजारी शिवशंकर लिंग, डीएस भुजवाण, यदुवीर पुष्पवान, औकार शुक्ला, यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबंर सेमवाल, पुजारी बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, कुलदीप धर्म्वाण, रामप्रसाद मैठाणी, बलबीर नेगी, प्रकाश मैठाणी, विनोद मैठाणी आदि मौजूद थे।