ऋषिकेशपौड़ी गढ़वाल

यमकेश्वरः घट्टूगाड में स्वयं सहायता समूहों का आउटलेट खुला

ऋषिकेश। विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम पंचायत मराल, घट्टूगाड़ में स्वयं सहायता समूहों के आउटलेट का मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने शुभारंभ किया।

इस अवसर पर दुर्गा भवानी, जय मां भुवनेश्वरी और विकास स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाया है।

समूह की महिलाएं फिनाइल, हैंडवॉश, टॉयलेट क्लीनर, ग्लास क्लीनर, फ्लोर फ्रेशनर, हर्बल व ब्यूटी सोप (नीम, एलोवेरा, हल्दी), ग्लिसरीन आदि उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिन्हें ग्रामीण और शहरी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक समूह की महिला सदस्याएं लगभग ₹50 हजार की बिक्री कर चुकी हैं।

वर्तमान में समूह की सक्रिय सदस्य रोशनी देवी, रजनी देवी, सीता देवी और रेखा देवी उत्पादन एवं विपणन कार्य में जुटी हैं। उनका कहना है कि इस पहल से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और आत्मनिर्भर बनने का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। स्थानीय स्तर पर बने ये किफायती और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आज की आवश्यकता हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन इन समूहों को हरसंभव सहयोग देगा ताकि इनके उत्पाद व्यापक स्तर पर बाजार में उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होंगे। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।\

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!