पौड़ी गढ़वाल

यमकेश्वर: जुलेड़ी ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग की ओर से विकासखंड यमकेश्वर की जुलेड़ी ग्राम पंचायत के जूनियर हाईस्कूल देवीखाल में शुक्रवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया गया कि ऐसे शिविर जनपद के सभी विकासखंडों में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही हैं।

विधायक बिष्ट ने बताया कि जुलेड़ी-धारकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण जल्द किया जाएगा। सड़क का सर्वे पूरा हो चुका है और छूटे हुए 14 किलोमीटर हिस्से का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नीलकंठ बायपास मोटर मार्ग के शेष पांच किलोमीटर हिस्से के डामरीकरण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

शिविर में आधार कैंप में 25 लोगों ने अपने आधार कार्ड में सुधार कराया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि शिविर में कमल किशोर और अमर सिंह भंडारी के दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए गए। साथ ही ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के लाभों की जानकारी दी गई।

प्रभारी कृषि अधिकारी महक सिंह ने बताया कि किसानों को गेहूं और मसूर के बीजों पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। सिंचाई टैंक निर्माण और कृषि यंत्र भी सब्सिडी दरों पर उपलब्ध हैं। वहीं, उद्यान विभाग के सहायक उद्यान अधिकारी सुमन बिजल्वाण ने कहा कि ग्रामीण 50 व 100 वर्ग मीटर के पॉलीहाउस लगाकर खेती से बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रामीणों ने जुलेड़ी और आसपास के गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी रखी, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग की डॉ. सपना बिष्ट ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बद्री गाय पर 18 हजार, दुग्ध देने वाली गाय पर 30 से 50 हजार, भैंस पर 54 हजार और बकरी पर 7 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध है। केसीसी कार्ड बनवाने पर पशुपालक 54 हजार रुपये तक की ऋण राशि का लाभ ले सकते हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर सीता चौहान, एसडीएम चतर सिंह चौहान, बीडीओ दृष्टि आनंद, तहसीलदार वैभव जोशी, एडीओ पंचायत दिनेश रावत, रवि अरोड़ा, जिला पंचायत सदस्य गीता पयाल, ग्राम प्रधान रजनी देवी, महेश जोशी, महेश प्रताप, विक्रांत, पूरण नेगी, पूनम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!