उत्तराखंड
Uttarakhand: SDRF के लिए बड़ी घोषणा, मिलेगा विशेष भत्ता

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) के लिए बड़ी घोषणा की है। अब एसडीआरएफ को ऊंचाई वाले इलाकों में रेस्क्यू अभियान के लिए विशेष भत्ता दिया जाएगा।
शासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत एसडीआरएफ द्वारा 11000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन के दिनों के लिए राजपत्रित अधिकारी को 1500 रुपये और अराजपत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों को 1000 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बताया गया कि संबंधित शासनादेश को राज्यपाल से भी मंजूरी मिल गई है। इस कार्य के लिए व्यय भार को एसडीआरएफ द्वारा सुसंगत मद से किया जाएगा।