ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम जोंक क्षेत्र अंतर्गत गरुड़चट्टी के पास गांधी जयंती के दिन भी शराब का ठेका खुला रहा। सूचना के बाद राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे तो ठेका संचालक ने बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब के ठेके को सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के दिन गरुड़चट्टी के पास शराब का ठेका अवकाश के बावजूद सारे दिन खुला रहा। सूचना के बाद करीब तीन बजे राजस्व उपनिरीक्षक बृजभूषण बुमराण ने छापा मारा। उन्होंने अवकाश के दिन ठेका खोलने पर मौजूद कर्मचारियों को फटकारा तो उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक के साथ बहस शुरू कर दी।
यह खबर फैली तो आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। इसी बीच आबकारी विभाग की टीम भी पहुंच गई। टीम ने कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद ठेके को सील कर दिया। चेताया कि सील के साथ छेड़खानी हुई तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
राजस्व उपनिरीक्षक बृजभूषण ने बताया कि गांधी जयंती के दिन शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होती। बावजूद इसके शराब का ठेका खुला था। आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि नियम विरुद्ध शराब का ठेका खोलने पर सील करने की कार्रवाई की गई है।