Weather: बदरी-केदार में बदला मौसम, बारिश की फुहारें बरसीं

जोशीमठ/रुद्रप्रयाग। जहां मैदानी इलाकों में सूरज आग उगल रहा है, वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने के तीसरे हफ्ते मौसम सामान्य रहने के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है।
बृहस्पतिवार सुबह से ही बदरीनाथ धाम में मौसम बदला, तो धूप भी देर से आई। कुछ ही घंटे बाद करीब साढ़े 10 बजे से हल्की बारिश शुरू हुइ्र। दोपहर बाद बारिश कुछ देर के थमी और फिर अपराह्न तीन बजे से हल्की बारिश ने तेज रुख कर लिया। जिसके चलते वातावरण में ठंडक बढने के साथ ही तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट का सहारा लिया। इसबीच बदरीनाथ धाम में दूर की पर्वत शृंखलाओं में हिमपात की भी खबर हें
वहीं, केदारनाथ में सुबह से बादल छाये रहे। अपराह्न में धाम में बारिश शुरू हो गई। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बतया कि बदरीनाथ बारिश के बावजूद दोनों धामों में श्रद्धालुओं की आमद जारी है। दोनों धामों में मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से चल रहा है।