
Blood Donation Camp : डोईवाला। रेशम माजरी स्थित दरबार बाबा मोहित में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 79 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान लोगां को रक्तदान से जुड़ी जानकारियां भी दी गई।
रविवार को दरबार बाबा मोहित के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोहित वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ी। मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार और परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश की टीम ने 137 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिनमें से 79 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। इससे पूर्व रक्तदाताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांचा गया।
शिविर के कॉर्डिनेटर समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने बताया कि दरबार बाबा मोहित का संकल्प है कि जीते जीते रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान का संकल्प जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए। डॉ. बाबा मोहित ने बताया कि दरबार मे हर चार माह बाद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि गरीब व जरूरतमंदों को खून मिल सके।
मौके पर संदीप गोस्वामी, संदीप चौधरी, मोनिका पूर्वाल, रिया गोयल, आनंद अंथवाल, नारायणी, आदित्य जोहर, अजय कुमार, विनय कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुनील प्रसाद, अमित रावल, कुलदीप अरोरा, प्रियंका, किशन नेगी, रुबीना आदि ने सहयोग किया।