
Vice Presidential Election: बीजेपी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए अगले महीने छह अगस्त को मतदान होना है।
बीजेपी ने यह संसदीय बोर्ड की बैठक में आज यह फैसला लिया है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
वर्तमान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। इस पद के लिए छह अगस्त को मतदान किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से भाजपा के 394 सांसद हैं। जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है। संसद में भाजपा सदस्यों की संख्या के लिहाज से जगदीप धनखड़ की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
जगदीप धनखड़ 30 जुलाई 2019 को बंगाल के 28वें राज्यपाल बने थे। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। वह 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।