15 अगस्त तक चलेगा राशन कार्डों का सत्यापन अभियान

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर राशन वितरण, गैस आपूर्ति, अंत्योदय योजना व उपभोक्ताओं की शिकायतों पर चर्चा की गई।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि राशन की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, जिससे पात्र उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न प्राप्त हो सके। उन्होंने 01 से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन के लिए अभियान चलाते हुए अपात्र व्यक्तियों के कार्ड निरस्त किए जाएं। उसके बाद उपजिलाधिकारियों द्वारा रैंडम सत्यापन और समीक्षा भी की जाएगी। डीएम ने घटतोली की शिकायतों की जांच कर उपभोक्ताओं को बचाने के निर्देश दिए।
डीएम भदौरिया ने कहा कि जिन गोदामों में एक से अधिक स्थानों से गेहूं और चावल की आपूर्ति होती है, उनमें एक ही स्थान से आपूर्ति के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, जिससे मॉनिटरिंग को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने गैस एजेंसियों के लिए वितरण रोस्टर बनाने के निर्देश दिए ताकि दूर दराज के क्षेत्रों में भी गैस आपूर्ति नियमित अंतराल पर सुनिश्चित हो सके। उन्होंने पेट्रोल और राशन की उपलब्धता की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने सीएम अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना की सघन निगरानी करने के निर्देश भी दिए। कहा कि जिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड काटें, उनकी सूची सीएमओ को भी उपलब्ध करा दें जिससे उनके आयुष्मान कार्डों से भी नाम हटाए जा सकें।
बैठक में एडीएम (अपर जिलाधिकारी) ने निर्देशित किया कि घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किसी भी स्थिति में न हो, विशेषकर कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों में इसकी सघन जांच की जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सभी क्षेत्रों में अग्रिम खाद्यान्न भेजा जा चुका है। किसी भी गोदाम की स्थिति वर्तमान में संवेदनशील नहीं है। आंतरिक केंद्रों से सस्ता गल्ला दुकानों तक डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। साथ ही ई-प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों द्वारा वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है।