धराली और हर्षिल में राहत और खोज में जुटी है SDRF

उत्तरकाशी। धराली और हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ अन्य राहत एजेंसियों के साथ समन्वय कर प्रभावितों की तलाश में जुटी हुई है। इस कार्य के लिए आधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राहत व बचाव कार्यों को तेज किया गया। डीजीपी उत्तराखण्ड दीपम सेठ, एडीजी प्रशासन एव अधिसूचनाए.पी. अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी, सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इस दौरान आईजी एसडीआरएफ ने डीजीपी को राहत और बचाव अभियान से अवगत कराया। डीजीपी ने बचाव एजेंसियों को जरूरी निर्देश दिए।
आधुनिक उपकरणों से की जा रही खोज
एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर अत्याधुनिक उपकरणों विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा आदि के साथ क्षतिग्रस्त भवनों में खोजबीन की जा रही है। एसडीआरएफ की डॉग स्क्वाड टीम भी मलबे में दबी जिंदगी के लिए सर्चिंग में जुटी हुई है। आपदा बल गंगनानी में टूटे पुल के फिर से निर्माण के लिए व बीआरओ के साथ सहयोग कर रही है।
हर्षिल में कम्युनिटी किचन स्थापित
एसडीआरएफ ने गुरुवार रात से हर्षिल में कम्युनिटी किचन स्थापित कर आपदा प्रभावित 220 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त आपदा राहत सामग्री प्रभावित ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है। जिसमें स्थानीय पुलिस और अन्य राहत एजेंसियों का सहयोग भी मिल रहा है।