आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टरों से भी पहुंच रही मदद

उत्तरकाशी। धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान लगातार जारी है। जहां रेस्क्यू टीमें जिंदगी की किरणें तलाश रही हैं। वहीं अभियान से जुड़े अन्य विभाग पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्र में जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। पीडितों की सहायता के लिए रविवार को भी हेलिकॉप्टरों से राहत अभियान जारी रहा। रविवार को मौसम खराब होने के कारण हेली ऑपरेशन लगभग पौने दस बजे शुरू हो सका।
मातली हेलीपैड से हेलिकॉप्टर से प्रभावितों के लिए बड़ी मात्रा में खाद्य एवं राहत सामग्री हर्षिल हेलीपैड तक भेजी जा रही है। वहीं, हेलिकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्र से जरूरतमंद लोगों को मातली पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। इस अभियान में अब तक हेलिकॉप्टरों द्वारा 260 से भी अधिक फेरे लगाए जा चुके हैं।
अभियान में मातली हेलीपैड से आठ हेलिकॉप्टर संचालित किये जा रहे हैं। साथ ही चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी से भी सेना के चिनूक, एमआई-17, एएलएच और चीता हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू में सहयोग कर रहे हैं।