धराली आपदाः ग्राउंड जीरों पर मोर्चा संभाले हैं सीएम धामी

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी और निर्देशन में आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। सीएम तीन दिन से उत्तरकाशी में ही प्रवास कर स्वयं रेस्क्यू अभियान की कमान संभाले हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के निकटवर्ती मातली हेलीपैड पर रेस्क्यू अभियान को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री की खेप रवाना कराई। सीएम के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने के लिए मातली हेलीपैड से सुबह सात बजे से हेलिकॉप्टरों की आवाजाही का सिलसिला शुरू हुआ। दोपहर तक 128 लोगों को हर्षिल से हेलिकॉप्टरों के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचाया जा चुका है।
मुख्यमंत्री रेस्क्यू अभियान का जायजा लेने के लिए फिर से धराली क्षेत्र में पहुंचे। आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में प्रभावितों को राहत पहुंचाने और लापता लोगों की खोजबीन का अभियान युद्धस्तर पर जारी है। बुनियादी सुविधाओं और संचार व्यवस्था की बहाली के लिए विभिन्न एजेंसियां निरंतर जुटी हुई हैं। हर्षिल बगोरी में मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई है।