देहरादून

देवभूमि के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं उत्तराखंड के प्रवासीः धामी

देहरादून में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में शामिल हुए देशभर से प्रवासी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत आयोजित “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन” का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश में आई विभिन्न आपदाओं में जान गंवाने वालों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर की गई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रवासियों को राज्य के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए कहा कि जहां भी वे रहते हैं, अपने साथ देवभूमि की संस्कृति और मिट्टी की सुगंध लेकर चलते हैं। बताया कि राज्य सरकार ने प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन इसी उद्देश्य से किया है ताकि उनके सुझाव और अनुभवों को राज्य के विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि अनेक प्रवासी स्वयं अपने गांवों को गोद लेकर विकास में सहयोग दे रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार “विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड” के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्यरत है। राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि “एक जनपद दो उत्पाद”, “हाउस ऑफ हिमालयाज”, “स्टेट मिलेट मिशन”, “नई पर्यटन नीति”, “वेड इन उत्तराखंड” और “सौर स्वरोजगार योजना” जैसी योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों में नीति आयोग की रैंकिंग में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर है। “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” में राज्य को “एचीवर्स” तथा “स्टार्टअप रैंकिंग” में “लीडर्स” श्रेणी मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य में देश का सबसे सख्त नकल-विरोधी कानून लागू किया गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत अब तक 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड का व्यक्ति अपनी प्रतिभा और ईमानदारी के बल पर देश-विदेश में पहचान बना रहा है। दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने सम्मेलन के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड हमारी आत्मा और संस्कृति की धरोहर है।

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इसे मिट्टी की महक और अपनत्व का उत्सव बताया। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड ने कहा कि राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, जैविक कृषि, औद्योगिक विकास और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। कपड़ा मंत्रालय में निदेशक पूर्णेश गुरूरानी ने कहा कि उत्तराखंड में हिमालय फाइबर विकास की अपार संभावनाएं हैं और राज्य में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बताया कि उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले में अपने पैतृक गांव को गोद लिया है। कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली, किशोर उपाध्याय, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, वरिष्ठ अधिकारी और देशभर से आए प्रवासी उत्तराखंडी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!