New Tehri News : नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने टिहरी झील में नेशनल चैंपियनशिप ‘टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप’ (National Championship ‘Tehri Water Sports Cup’) का उद्घाटन किया। धामी ने कहा कि टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स से प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा और क्षेत्र का विकास दोनों ही होगा।
बुधवार को टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के शुभारंभ के बाद सीएम धामी ने गुब्बारे उड़ाकर केयोकिंग रेस की शुरूआत की। इससे पूर्व सीएम ने आयोजन स्थल पर विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण करने के साथ ही पहले सत्र की विजेता टीमों मेडल भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी झील में पहली बार आयोजित नेशनल चैंपियनशिप उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। कहा कि झील में वाटर स्पोर्ट्स से जहां राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है, वहीं टिहरी क्षेत्र में पर्यटन के विकास का रास्ता भी प्रशस्त होगा। इससे देश और प्रदेश के प्रतिनिधि युवा खिलाड़ियों में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्ध खेल संस्कृति का विकास हो रहा है। हाल के दिनों में हमारे खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। कहा कि खेल जैसी विधा से खिलाड़ी अपना, परिवार और देश प्रदेश सभी का नाम रोशन करते हैं। बताया कि राज्य सरकार ने नई खेल नीति लागू करने के साथ ही नौकरियों में खेल कोटा फिर से शुरू करने का ऐलान भी किया है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक किशोर उपाध्याय, शक्तिलाल शाह, विनोद कंडारी, विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण आदि मौजूद थे।