Uttarakhand: हाईकोर्ट पहुंचा UKSSSC भर्ती घोटाले का मामला
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती घोटाले का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में पहुंच गया है। याचिका पर सोमवार को सुनवाई की उम्मीद है। विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने याचिका में कोर्ट से सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है।
बुधवार को कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने UKSSSC भर्ती प्रकरण की CBI जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शिक्षा, पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में पूर्व में भर्तियां आयोजित की थी, जिनमें धांधली की आशंका है।
बताया कि एक परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) कर रही है। जांच में घोटाले के तार उत्तर प्रदेश से भी जुड़े पाए गए हैं। जांच के दौरान उत्तराखंड और यूपी के कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
कापड़ी ने हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि भर्ती घोटाले में सफेदपोशों और उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली लोगों की भूमिका हो सकती है, इसलिए इसकी जांच निष्पक्षता के साथ सीबीआई से कराई जाए।
उन्होंने इस बारे पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की तरह यहां भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उत्तराखंड का भर्ती घोटाला पश्चिम बंगाल से बड़ा है।