Record: आज तक 26 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे चारों धाम
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/05/Char-Dham-Uttarakhand.jpg)
Chradham Yatra 2023 : उतराखंड के चारोंधामों में इसवर्ष अब तक 26 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जो कि बीते वर्षों मुकाबले अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड है। बदरी-केदार में आज तक यह आंकड़ा 17 लाख के पार हो चुका है। वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में करीब नौ लाख तीर्थयात्री दर्शनों का लाभ अर्जित कर चुके हैं।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने यह जानकारी साझा की। बताया कि बदरीनाथ धाम में मंगलवार तक 7 लाख 80 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए। 11 जून को 19199 और 12 जून को 14902 तीर्थयात्रियों ने दर्शनों को धाम में पहुंचे। जबकि केदारनाथ में यह संख्या नौ लाख से अधिक है। सोमवार को 21 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे।
गौड़ ने बताया कि गंगोत्री में चार लाख पिचासी हजार से अधिक और यमुनोत्री में सवा चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। इस तरह मंगलवार तक चारोंधामों में यह आंकड़ा 26 लाख के पार हो गया है। बताया कि हेमकुंड साहिब में आज तक 56 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं। जबकि 32 हजार तीर्थयात्रियों ने तृतीय केदार तुंगनाथ और ढाई हजार ने द्वितीय केदार मद्महेश्वर के दर्शन किए।