शीतकाल में ऐसे रहेगी ‘फूलों की घाटी’ पर नजर

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी (Vally of Flower) में वन्यजीवों की सुरक्षा और अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान (Nanda Devi National Park) प्रशासन सतर्क है। पार्क प्रशासन ने घाटी की अलग-अलग लोकेशन पर निगरानी के लिए 10 ट्रैप कैमरे स्थापित किए हैं।
बता दें कि शीतकाल के लिए इनदिनों फूलों की घाटी (Vally of Flower) को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद वैली में मानव गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक होती है। इसी के मद्देनजर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की 10 सदस्यीय टीम ने घाटी में ट्रैप कमरे स्थापित करने के लिए पहुंची। विभाग शीतकाल में हर वर्ष घाटी में ट्रैप कैमरे लगाकर नजर रखता है।
रेंजर गौरव नेगी के मुताबिक विभागीय टीम एक सप्ताह के लिए घाटी में गई थी। जहां अलग-अलग जगहों पर 10 ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। बताया कि इन कैमरों की मदद से जहां वन्यजीवों की गतिविधियों, उनकी सुरक्षा पर नजर रखी जा सकेगी वहीं इनसे हिमालयी क्षेत्र के वन्यजीवों की गणना भी होगी।
पार्क प्रशासन की टीम में वन दरोगा अनूप कुमार, जयप्रकाश, अजय रावत, मान सिंह, अरविंद कुंवर, नागेंद्र पंवार, सुनील चौहान समेत कुल 10 सदस्य शामिल थे।