Dehradun: बालश्रम पर डीएम सख्त, श्रम विभाग ने की छापेमारी

देहरादून। बालश्रम को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने जनपद में बालश्रम की सूचना पर सहायक श्रम आयुक्त को छापेमारी के निर्देश दिए। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने को भी कहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को बालश्रम उन्मूलन जिला टास्कफोर्स ने सामाजिक संगठनों के सथ मिलकर सहस्त्रधारा रोड पर रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान बालश्रम करते पाए गए बच्चों की चिकित्सा जांच कर उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। जहां बच्चों की कांसिलिंग होगी और उन्हें उनके अभिभावकों तक पंहुचाने की प्रक्रिया की जाएगी।
जनपद में बालश्रम की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, सामाजिक संगठनों द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय कर बालश्रम की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने दुकानो, प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलो पर बालश्रम अपराध संबन्धी पोस्टर, पंपलेट, जिसमें बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के प्राविधानों का विवरण उल्लिखित हो को चस्पा कराने के निर्देश भी दिए हैं।
जिला टास्क फोर्स में सहायक श्रमायुक्त दीपक कुमार, राज्य समन्वयक बचपन बचाओं सुरेश उनियाल, एलईओ दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, अमित थपलियाल, आईसा, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, चाइल्ड हेल्पलाइन से सविता गोगिया, आसरा ट्रस्ट से जसबीर व लक्ष्मी, जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रवीण चौहान आदि शामिल रहे।