
देहरादून। प्रोग्रेसिव पिंसिपल्स एसोसिएशन की ओर से कसिगा स्कूल में अंतर विद्यालय गीता ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दि टोंस ब्रिज स्कूल पहले स्थान पर रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।
कसिगा स्कूल में अंतर विद्यालय गीता प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गीता में मानव सभ्यता का सर्वश्रेष्ठ ज्ञान मौजूद है। इसमें धर्म, कर्म से लेकर शांति और क्रांति का ज्ञान विद्ययमान है। उन्होंने प्रतियोगिता में इंग्लिश मीडिएम के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत के श्लोकों के स्पष्ट उच्चारण को अद्भुत बताया।
प्रतियोगिता में दि टोंस ब्रिज स्कूल की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि मानव भारती पब्लिक स्कूल दूसरे और दून कैंब्रिज स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। संत कबीर अकादमी और दून इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एसएस राजपूत, कर्नल विनीत सिंह, नेत्र चिकित्सक डॉ. राजेश तिवारी, संजू प्रसाद ध्यानी, प्रोफेसर डॉ. नवीन जसोला, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद जोशी, डॉ. नूतन स्मृति आदि मौजूद रहे।